श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री नृत्य गोपालदासजी महाराज का मां अहिल्या की नगरी इंदौर में हुआ आगमन

महंत श्री नृत्य गोपालदासजी महाराज का हुआ नागरिक अभिनंदन

मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय संग महापौर भार्गव और आकाश विजयवर्गीय ने स्वागत सम्मान कर प्राप्त किया आशीर्वाद

इंदौर। माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहनजी यादव ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम का प्राचीन मंदिर उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने बनाया था और श्रीराम को मुस्कुराने का अवसर महंत श्री नृत्य गोपालदासजी महाराज ने दिया है। मुख्यमंत्री श्री मोहनजी यादव ने यह बात श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या और श्री कृष्ण जन्म भूमि न्यास, मथुरा के अध्यक्ष अनंत श्री विभूषित महंत श्री नृत्य गोपालदासजी महाराज के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में कही। सम्मान समारोह नगर पालिका निगम एवं ‘देव से महादेव वेलफेयर सोसायटी’ की ओर से सयाजी होटल स्थित वृंदावन गार्डन में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित और भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यापर्ण करके किया। इसके पश्चात महंत श्री नृत्य गोपालदासजी महाराज के चरण पूजन कर पुष्प मालाओं से उनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहनजी यादव ने कहा कि हम इस समय महारानी अहिल्यादेवी होलकर का 300वां जन्मोत्सव मना रहे हैं और उनके पुण्यकर्म आज इंदौर के काम आ रहे हैं। अयोध्या में श्री नृत्य गोपालदासजी महाराज के अमृत महोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ, तब मुझे लगा था कि कुछ अधूरा रह गया है। वह अधूरा कार्य आज इंदौर में पूर्ण हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि महाराजश्री के सानिध्य में मथुरा में भी कृष्ण जल्द मुस्कुरायेंगे।

इस अवसर पर बोलते हुए माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश जी विजयवर्गीय ने कहा कि महाराजश्री 15 सालों के बाद अपने आश्रम से बाहर निकले हैं और वो भी इंदौर के लिए। अपनी अस्वस्थता के बावजूद वे मेरे स्नेह भरे आग्रह पर इंदौर आए इसलिए उनकी अस्वस्थता को देखते हुए मैं आज खुद को अपराधी महसूस कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि महाराजश्री सदियों तक हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। मुझे उम्मीद है कि महेंद्रदासजी का मथुरा का संकल्प भी जल्द पूरा होगा। आज से इंदौर से ‘घर-घर राम, घर-घर रामायण’ आंदोलन शुरू किया गया है, जो देशभर में चलेगा।

माननीय महापौर श्री पुष्यमित्रजी भार्गव ने कहा कि पिछले 40 सालों से मेरे परिवार के महाराजश्री से संबंध हैं और यह बड़े सौभाग्य की बात है कि महाराजश्री इंदौरवासियों को आशीर्वाद देने के लिए पधारे हैं।

डॉ. आरुष जी महाराज ने कहा कि महाराजश्री ने अपना जीवन श्रीराम की सेवा में समर्पित कर दिया वे साक्षात भगवान के स्वरूप हैं। महेंद्रदासजी ने कहा कि मथुरा में भी जल्द भव्य मंदिर का निर्माण होगा। हिंदू यदि अभी नहीं जागा तो फिर कभी नहीं जागेगा।

सम्मान समारोह में महंत श्री नृत्य गोपालदासजी महाराज के द्वारा अयोध्या तीर्थक्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री शंकरजी लालवानी, विधायक श्री गोलूजी शुक्ला, विधायक श्री मधुजी वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरवजी रणदीवे, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री चिंटूजी वर्मा, रामकृष्ण इंटरनेशनल मंदिर के चेयरमैन श्री महेंद्र दासजी, श्रीमति आशा विजयवर्गीय , पूर्व विधायक सुदर्शनजी गुप्ता, पूर्व विधायक श्री आकाश जी विजयवर्गीय, श्री कल्पेशजी विजयवर्गीय, समाजसेवी श्री राजेशजी वर्मा, समाजसेवी श्री राजेशजी काले के अलावा बड़ी संख्या में संतजन और प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *