हरियाणा में बीजेपी ने रचा इतिहास, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस ने रुझानों में बंपर बढ़त बनाई लेकिन फिर पासा पलट गया। बीजेपी अब 50 सीटों पर आगे है। करीब 10 साल के लंबे इंतजार के बाद हरियाणा की सत्ता में आने का सपना संजोए बैठी कांग्रेस को अब 5 साल का और इंतजार करना पड़ेगा।

सियासी गलियारों की मानें तो हुड्डा गुट को फ्री हैंड दिए जाने से कांग्रेस को चुनाव में काफी नुकसान हुआ है। हुड्डा गुट के हावी होने की वजह से नॉन जाट वोट बीजेपी के पक्ष में एकजुट हो गया और पूरा चुनाव जाट वर्सेज नॉन जाट में तब्दील हो गया। कुमारी शैलजा को किनारे किए जाने का भी कांग्रेस को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि जो दलित वोट शैलजा की वजह से कांग्रेस को मिलने वाला था, वह नहीं मिल पाया।

वहीं जम्मू-कश्मीर की 33 सीटों के नजीतों में से बीजेपी ने 14 सीटें जीत ली हैं जबकि अभी भी 15 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस 13 सीटें जीतकर 28 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं। वहीं कांग्रेस दो सीटें जीतकर चार सीटों पर आगे चल रही है। जबकि पीडीपी एक सीट जीतकर तीन सीटों पर लीड कर रही है।

जम्मू-कश्मीर में चुनाव 2024 में नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। ऐसे में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनके बेटे उमर केंद्र शासित प्रदेश के अगले सीएम होंगे। गठबंधन का मुख्यमंत्री कौन होगा? यह पूछे जाने पर फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा, उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *