धनतेरस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देंगे इंदौर को बड़ी सौगात

ईएसआईसी अस्पताल के नए भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअली जुड़ेंगे
सांसद श्री शंकर लालवानी के प्रयासों से स्वीकृत हुआ प्रोजेक्ट

इंदौर। धनतेरस के अवसर पर 29 अक्टूबर 2024 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इंदौर को एक और सुपर स्पेशलिटी की सौगात देने जा रहे हैं। ईएसआईसी ने एक सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक अस्पताल बनाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली इसका लोकार्पण करेंगे। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रीगण नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट भी इंदौर में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 300 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल की लागत 330 करोड़ रुपये आई है। इस अस्पताल की क्षमता को बढ़ाकर 500 बेड तक ले जाया जा रहा है। साथ ही, मेडिकल कॉलेज की मंजूरी भी मिल चुकी है।

सांसद श्री शंकर लालवानी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक श्री रमेश मेंदोला भी उपस्थित थे। सांसद श्री लालवानी ने पिछले कार्यकाल में तत्कालीन केंद्रीय श्रम मंत्री श्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर इंदौर में ईएसआईसी के अस्पताल के विस्तारीकरण और मेडिकल कॉलेज की मांग की थी। इसके बाद पिछले दिनों केंद्रीय श्रम मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी थी। इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी ने इंदौर एवं आसपास के औद्योगिक क्षेत्र की बात रखते हुए कर्मचारियों के लिए एक बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता जताई थी। सांसद श्री शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं श्रम मंत्री श्री मनसुख मांडविया का धन्यवाद करते हुए कहा कि इंदौर में ईएसआईसी के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खुलने से कर्मचारियों को सुविधा होगी और उनका सुलभ इलाज हो सकेगा।

इस अवसर पर 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे इंदौर के नंदा नगर स्थित आदर्श चिकित्सालय कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इंदौर के नवनिर्मित ईएसआईसी अस्पताल से इंदौर, पीथमपुर, धार, देवास सहित प्रदेश के अन्य जिलों के कर्मचारी राज्य बीमा योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों सहित अन्य कर्मचारियों और उनके परिजनों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य संसाधनों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश में 75 हजार नई मेडिकल सीटो की उपलब्धता की बात कहीं थी और इसी कड़ी में इंदौर समेत 10 और शहरों में ईएसआईसी के मेडिकल कॉलेज मंजूर किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *