जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेढ़ दक्षिण कश्मीर के लारनू अनंतनाग में हुई। अनंतनाग के अलावा श्रीनगर के खनयार में भी सुरक्षा बल सर्च अभियान चला रहा हैं।

सुरक्षा बलों को इस इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक डीविजनल कमांडर समेत तीन आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी, इसके बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह से ही इस इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला है। इसके अलावा बांदीपोरा इलाके में भी सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है। जहां शुक्रवार शाम को आतंकियों सेना के एक कैंप पर गोलीबारी की थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों को खदेड़ दिया. लेकिन अभी तक आतंकियों की तलाश जारी है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ बढ़ गई है। लेकिन सीमा पर मुश्तैद भारतीय जवान उनकी हर कोशिश को लगातार नाकाम कर रहे हैं। बावजूद इसके जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कई बार सेना के काफिले और प्रवासी श्रमिकों को अपना निशाना बनाया है। 20 अक्टूबर को आतंकियों ने बडगाम में प्रवासी श्रमिकों के एक शिविर पर गोलीबारी की थी। जिसमें सात लोग मारे गए थे। मरने वालों में 6 प्रवासी श्रमिक तो एक स्थानीय डॉक्टर शामिल था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *