गुजरात के अरवल्ली जिले में शनिवार को सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक राज्य परिवहन बस की तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे सकारिया गांव के पास एक राज्य राजमार्ग पर हुई।अधिकारी ने बताया कि राज्य परिवहन की बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क के डिवाइडर को पार कर राजमार्ग के गलत साइड पर खड़ी एक लक्जरी बस से टकरा गया।अधिकारी ने बताया कि लग्जरी बस पुरी (ओडिशा) में जगन्नाथ मंदिर की तीर्थयात्रा के बाद वडोदरा के सावली लौट रहे यात्रियों को लेकर जा रही थी। सब-इंस्पेक्टर अजयसिंह राठौड़ ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक यात्री घायल हो गए।अधिकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार, बस में सवार एक महिला और एक अन्य यात्री की मौत हो गई। दोनों बसों में सवार यात्री घायल हो गए और उनमें से करीब 15 से 20 को इलाज के लिए पड़ोसी साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी का इलाज मोडासा में चल रहा है।
Related Posts
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वनमंत्री केदार ने जगदलपुर की नक्षत्र वाटिका में किया पौधरोपण
जगदलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वनमंत्री केदार कश्यप ने आज जगदलपुर की नक्षत्र वाटिका में पौधरोपण किया। उन्होंने…
महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त जारी
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में 653 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि…
13 मई से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश…आदेश जारी
बिलासपुर/रायपुर : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में समर वेकेशन घोषित कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार 13 मई से सात…