कल लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। वहीं आज तमिलनाडु के पूर्व सीएम दिवंगत एम करुणानिधि की जयंती है। इस अवसर पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए तमिलनाडु पहुंची। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें डीएमके कार्यालय से निकलते देखा जा सकता है।सोनिया गांधी से इस दौरान एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा।'वहीं सोनिया गांधी ने एम करुणानिधि को लेकर कहा, डॉ कलैग्नार की 100वीं वर्षगांठ के इस शुभ अवसर पर डीएमके के अपने सहयोगियों के साथ यहां रहना मेरे लिए खुशी की बात है। मुझे एम करुणानिधि से मिलने और कई मौकों पर उनकी बातें सुनने का सौभाग्य मिला। साथ ही उनकी ज्ञान भरी बातों से भी मुझे बहुत फायदा हुआ। सोनिया गांधी ने अपने भाषण के दौरान सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं।साथ ही मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी अपने पिता और दिवंगत पार्टी नेता एम करुणानिधि की जयंती पर उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Related Posts
कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचे भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी
देश में हुए लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को चुनाव आयोग ने जारी किया। भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए ने…
मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैबिनेट की बैठक सोमवार शाम को लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर होने की संभावना है।…
मतगणना से पहले भाजपा की हाई लेवल मीटिंग
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के आवास पर हाइलेवल मीटिंग हुई है। पार्टी नेताओं की…