भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने गुरुवार को कुवैत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मैच में जीत उनके खिलाड़ियों और उनके कोचिंग करियर की सबसे बड़ी जीत होगी। फीफा विश्व कप क्वालिफायर के दूसरे दौर के घरेलू चरण के मैच में भारत साल्ट लेक स्टेडियम में कुवैत से भिड़ेगा। इसके बाद भारतीय टीम का सामना 11 जून को कतर से उनकी ही सरजमीं पर होगा।1998 में स्टिमक ने क्रोएशियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया था जिसने विश्व कप का कांस्य पदक जीता था। उन्होंने बुधवार को कहा कि भारत के पास तीसरे दौर में जगह बनाने का शानदार मौका होगा जहां से 2026 विश्व कप के लिए टिकट हासिल करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह एक फुटबॉल खिलाड़ी और एक कोच के तौर पर उनके लिए ‘सबसे बड़ा क्षण’ होगा।स्टिमक ने कहा, "यह भारतीय फुटबॉल का भविष्य बदल सकता है। मैं इस देश में एक विदेशी हूं लेकिन मुझे एक भारतीय जैसा महसूस होता है। ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे खेल और कोचिंग करियर का सबसे बड़ा मैच है और इसका सीधा सा कारण यह है कि हमारे पास कल डेढ़ अरब भारतीयों को खुश करने का मौका है।"
Related Posts
हार के बाद मैदान पर तेज गेंदबाज नसीम शाह रोने लगे
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को एक बार भारत के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। रविवार, 9 जून को खेले गए…
टी20 विश्वकप सेमीफाइनल के लिए जोर आजमाइश शुरु , हर ग्रुप से दो टीमें पहुंचेंगी
जमैका । टी20 विश्वकप में सुपर आठ मुकाबले शुरु होते ही सेमीफाइनल के लिए टीमों के बीच होड़ शुरु हो…
भारत बनाम कनाडा का मैच आज, बारिश को लेकर आई ये बड़ी खबर
भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा में टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए का मुकाबला खेला जाना है. हालांकि, इस मैच…