पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में प्री मानसून की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन, पहली ही बारिश में शहर में कई जगहों पर जल भराव की स्थिति भी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि शनिवार को पुणे में झमाझम बारिश हो सकती है. आख़िरकार शनिवार शाम को ही तेज आंधी के साथ कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली. जिससे शहर के कई इलाकों में पानी भरने की वजह से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई. पुणे शहर के शिवाजी नगर, जे.एम.रोड, हडपसर, सिंहगढ़ रोड क्षेत्र, वारजे में भारी बारिश हुई है. पुणे शहर में तेज आंधी की वजह से करीब 25 जगहों पर पेड़ों के गिरने की खबरें भी सामने आईं हैं. इसके अलावा शहर के येरवडा इलाके में तो लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया. इससे लोगों को खासी परेशान हो रही है. देर रात तक लोग अपने घरों से पानी बाहर निकालने में लगे रहे. महज एक घंटे हुई मूसलाधार बरसात से ही शहर में कई जगहों पर पानी भर गया. जिससे महानगरपालिका की साफ सफाई का पोल भी खुल गया. उधर पुणे के कई इलाकों में मुख्य सड़के जलमग्न रहा और नदियों का रूप ले चुकी थी. फिलहाल यह आलम अगले 4-5 दिन तक रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक महाराष्ट्र के इन हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि मानसून महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल मुंबई और कोंकण के तट तक मानसून नहीं पहुंचा है. मानसून अगले दो-तीन के अंदर ही मुंबई और महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में पहुंच सकता है.
Related Posts
प्रारंभ से ही लग रहा था कि पूरे देश का आशीर्वाद बीजेपी और मोदी जी को मिलेगा: सीएम साय
रायपुर देश में लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान संपन्न होने पर समाचार चैनलों द्वारा जारी किए गए एग्जिट…
घायल होकर भी यह जज्बा भारत के बलिदानी वीरों की परंपरा : मुख्यमंत्री
रायपुर नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल एसटीएफ के जवान कैलाश नेताम ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कहा कि ठीक…
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्रम विभाग की नई वेबसाइट श्रमेव जयते किया लॉन्च
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में श्रम विभाग की वेबसाइट श्रमेव जयते को बटन…